जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान के करौली जिले के कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की छुट्टी अब विवादों में घिर गई है। उन्होंने ‘जरूरी काम से होम टाउन’ जाने का हवाला देकर छुट्टी ली थी, लेकिन हाल ही में वह जम्मू-कश्मीर की वादियों से एक ऑनलाइन बैठक में शामिल होते नज़र आए। जैसे ही उनकी लोकेशन का पता चला, राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मीटिंग के दौरान ही सक्सेना को कड़ी फटकार लगा दी और उनके व्यवहार को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया।
मामला उस वक्त गरमा गया जब करौली और सवाई माधोपुर के कलेक्टरों के साथ एक अहम बैठक में नीलाभ सक्सेना ने वीडियो कॉल के ज़रिए शिरकत की। बातचीत के दौरान जब मुख्य सचिव ने उनकी मौजूदगी की जगह पूछी तो उन्होंने स्पष्ट रूप से ‘जम्मू-कश्मीर’ बताया। इस पर पंत ने न केवल सक्सेना की छुट्टी की मंशा पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी कहा कि अगर पहले से जानकारी होती कि वह छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो मंजूरी नहीं दी जाती।
सुधांश पंत ने सक्सेना को याद दिलाया कि करौली में इस समय गर्मी, बिजली और पानी की किल्लत है, ऐसे में उनका वहां से नदारद रहना बेहद असंवेदनशील कदम है। उन्होंने कहा कि जनता संकट में है और एक प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह छुट्टी पर जाकर सैर-सपाटा करना स्वीकार नहीं किया जा सकता।